मोदी-शाह की नीयत और नीति खराब: अरविंद केजरीवाल

modi-and-shah-s-policy-and-policy-poor-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Jan 28 2019 10:11AM

मोहल्ला क्लिनिक में आम आदमी को आज डॉक्टर मौजूद मिलते हैं और इलाज भी मुफ्त मिलता है।’’ उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक रुपया प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध है लेकिन हरियाणा में सात रुपये यूनिट बिजली दी जा रही है।

फरीदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की जोड़ी को देश के लिये खतरनाक बताते हुए आरोप लगाया कि जिस तरह से उन्होंने बिना सोचे समझे और किसी से पूछे बगैर नोटबंदी की, उससे यह साफ जाहिर होता है कि या तो उनकी नीयत और नीति खराब है या उनकी सोच बुरी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोदी और शाह की जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखायें। केजरीवाल रविवार को फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। 

उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों का जिक्र किया और कांग्रेस एवं भाजपा पर निशाना साधते हुए हरियाणा सरकार की खामियां गिनायीं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 70 साल में दिल्ली में जो काम कांग्रेस और भाजपा नहीं कर पायी उनकी पार्टी ने वह काम दिल्ली में सिर्फ चार साल में कर दिखाया है। कांग्रेस और भाजपा ने पिछले 70 साल में देश को लूटा है और अब भी लूट रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के स्कूल और अस्पताल आज अच्छी हालत में हैं। यही नहीं 10 लाख रुपये तक के ऑपरेशन भी मुफ्त किये जा रहे हैं। मोहल्ला क्लिनिक में आम आदमी को आज डॉक्टर मौजूद मिलते हैं और इलाज भी मुफ्त मिलता है।’’ उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक रुपया प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध है लेकिन हरियाणा में सात रुपये यूनिट बिजली दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: स्वामी रामदेव की मांग, संतों को भी मिले भारत रत्न

पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने हरियाणा की जनता से अपील की की आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्पूर्ण है और मोदी-अमित शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे और बिना पूछे जिस तरह से नोटबंदी की उससे साफ़ जाहिर है की या तो उनकी नीयत खराब है या फिर उनकी सोच खराब है। इसलिए इस जोड़ी को आने वाले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाना होगा।उन्होंने कहा की नोटबंदी के चलते देश के लोगों का रोजगार खत्म हो गया, फैक्ट्रियां और दुकाने बंद हो गयीं।रैली के आयोजक आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, रणवीर चंदीला सहित फरीदाबाद के तमाम आप नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़