10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं... पालनाडु में Modi का हुआ जोरदार स्वागत, PM ने गिनवाई NDA की उपलब्धियां

Modi
X
एकता । Mar 17 2024 6:26PM

सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आंध्र प्रदेश में, एनडीए सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लगभग 10 लाख घर दिए हैं। यहां पालनाडु में गरीबों के लिए करीब 5 हजार पक्के घर बनाए गए हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के पालनाडु में एक सार्वजनिक सभा में शामिल हुए। इस दौरान टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी वहां मौजूद थे। सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कल ही देश में चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच हूं। यहां मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिदेवों के इस आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा। ये संयोग है कि इस बार चुनावों के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।'

इसे भी पढ़ें: West Bengal में 7 चरणों में चुनाव से साबित होता है Election Commission सरकार का ‘हिस्सा’: Kapil Sibal

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारा NDA गठबंधन क्षेत्रीय आकांक्षाएं और राष्ट्रीय प्रगति दोनों को साथ लेकर चलता है। इस चुनाव में  भाजपा के सहयोगी हमारे साथी लगातार बढ़ रहे हैं। NDA की ताकत बढ़ रही है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण दोनों लंबे समय से आप लोगों के हक के लिए आंध्र के विकास के लिए दिन रात आपके लिए काम करते रहे हैं।'

इसे भी पढ़ें: INDIA Alliance के लिए बोझ बन गए हैं.... मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, 'हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आंध्र प्रदेश में, एनडीए सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लगभग 10 लाख घर दिए हैं। यहां पालनाडु में गरीबों के लिए करीब 5 हजार पक्के घर बनाए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में करीब एक करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़