Prabhasakshi's NewsRoom । इटली में मोदी-मोदी, देशभर में चुनावी संग्राम

Modi
अंकित सिंह । Oct 30 2021 11:31AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से पहली आमने सामने की मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने पर गहनता से चर्चा की।

जब मन्नत पूरी होती है तो खुशी होते हैं। आज आर्यन खान की भी मन्नत पूरी हुई और वह मन्नत लौट चुके हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। लेकिन यह भी बताएंगे कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में भी अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया। भले ही देश दिवाली की तैयारी कर रहा है लेकिन चुनावी संग्राम भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर मोदी, राजनेताओं और प्रतिष्ठित लोगों ने जताया शोक

इटली में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से पहली आमने सामने की मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने पर गहनता से चर्चा की। प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही इतालवी प्रधानमंत्री के न्योते पर रोम पहुंचे थे। बैठक के लिए आने पर प्लाजो चिगी (इतालवी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) में ड्रैगी ने उनकी आगवानी की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मारियो ड्रैगी ने रोम में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संबंधों में विविधता लाने के लिए गहन बातचीत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी गारद पेश किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के हालात को अलग कर नहीं देखना चाहिए और अतंरराष्ट्रीय समुदाय को बहुत ध्यान से युद्धग्रस्त देश से आने वाली धमकी और खतरे को देखना चाहिए। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से पहली आमने सामने की मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान समस्या के मूल की ओर ध्यान दिलाया जिसपर वास्तव में गौर करने की जरूरत है और जो कट्टरवाद, चरमपंथ और आतंकवाद है एवं इनके नतीजों को बहुत सतर्कता से मूल्यांकन करने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: इटली में पीएम मोदी ने कहा, अफगानिस्तान की स्थिति को अलग-थलग नहीं देखा जा सकता

इससे पहले इटली में उत्साही भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया और उन्होंने इस दौरान उनके नाम के नारे लगाए व मंत्रोच्चार भी किया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पार्क में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काफी प्रसन्नता के साथ भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते और उनसे हाथ मिलाते दिखे। 

उपचुनाव जारी

देश के विभिन्न राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। जिन सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है वहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा कोविड-19 बचाओ उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं। ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। लोकसभा की तीनों सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते यह उपचुनाव हो रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यह 13 राज्यों की 29 सीटों पर हो रहे हैं। असम में 5 सीटों पर, पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर, मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जबकि बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। आज हो रहे उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आएंगे। कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण खाली हुए थे जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के कारण इस्तीफा हुआ। इसके बाद सीट खाली हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार की प्रशंसनीय पहल का कमाल, सहभागी सिंचाई प्रबंधन से किसान हो रहे मालामाल

आर्यन खान जेल से रिहा 

अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान आज मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग मामले में जमानत दी है। हालांकि, जमानत के कागजात में देरी हुई जिसके कारण आर्यन खान को एक और रात जेल में बितानी पड़ी, लेकिन आज यानि कि शनिवार को आर्यन को रिहा कर दिया गया। बंबई उच्च न्यायालय ने मादक पदार्थ मामले में आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें लागू की हैं जिनमें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का भुगतान और एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी लगाना शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़