उत्तराखण्ड के CM से मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाएं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने रावत को भ्रष्टाचार से मुकाबले पर जोर देने और शासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की नसीहत दी।
उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने रावत को भ्रष्टाचार से मुकाबले पर जोर देने और शासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की नसीहत दी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद रावत ने पत्रकारों को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कुछ भी बर्दाश्त नहीं करने को कहा। उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए हमें पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।’’
एक अधिकारी ने कहा कि रावत ने प्रधानमंत्री को राज्य में अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। दोनों नेताओं ने राज्य के सीमाई इलाकों में सड़कों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। रावत ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। शाह ने उनसे कहा कि विभागों का बंटवारा संतुलित तरीके से किया जाए। मुलाकात के बाद रावत ने पत्रकारों को बताया कि शाह ने उनसे यह भी कहा कि सभी वर्ग के लोगों को विकास के पथ पर ले जाएं। रावत ने कहा कि पार्टी के नेता गुरुवार को देहरादून में बैठक करके विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। रावत ने कहा कि जेटली ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य से जुड़े सभी वित्तीय विषयों पर वित्त मंत्रालय का समर्थन मिलेगा। नायडू से मुलाकात में दोनों नेताओं ने स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत जैसी शहरी विकास मंत्रालय की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। रावत ने कहा, ‘‘नायडू जी ने हमें आश्वस्त किया कि उत्तराखंड के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।’’ शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नायडू ने राज्य में शहरी परियोजनाओं की धीमी प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनसे उन परियोजनाओं में तेजी लाने को कहा। रावत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मुलाकात की संभावना है। बहरहाल, रावत ने उत्तराखंड के लिए दो राजधानियों की बात से इनकार किया।
अन्य न्यूज़