राहुल ने चीन यात्रा को लेकर मोदी का उड़ाया मजाक, पूछा 56 इंच का सीना कहां गया

Modi sings the joke about China visit, asked where 56 inch chest went
[email protected] । Apr 27 2018 7:59PM

कर्नाटक के दो दिवसीय चुनाव दौरे पर आए गांधी ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘वह एक शब्द भी नहीं बोलेंगे , यह 56 इंच का सीना है। बस खोखली बातें, छूठे वादे।’’

बंटवाल (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा को लेकर उन पर प्रहार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति शी के साथ मुलाकात के वक्त डोकलाम मुद्दे पर चुप ही रहेंगे और उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि उनका 56 इंच का सीना कहां चला गया। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे समेत भाजपा नेताओं के कथित भ्रष्टाचार पर उनकी चुप्पी को लेकर भी मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि वह (मोदी) चीन जा रहे हैं। आप देखिए, आप मुझसे लिखित में ले लीजिए। चीन की सेना डोकलाम में बैठी हुई है और वह चीन में डोकलाम पर एक भी शब्द नहीं बोलेंगे, आप बस देखते जाइए।’’ कर्नाटक के दो दिवसीय चुनाव दौरे पर आए गांधी ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘वह एक शब्द भी नहीं बोलेंगे , यह 56 इंच का सीना है। बस खोखली बातें, छूठे वादे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में, नदी के तट पर नरेंद्र मोदी जी चीनी राष्ट्रपति के साथ झूले पर बैठते हैं। चीनी राष्ट्रपति वापस लौटते हैं और चीनी सेना को डोकलाम में खड़ा कर देते हैं। मैं नहीं जानता कि उनका (मोदी का) 56 इंच का सीना कहां चला गया था। नरेंद्र मोदीजी ने एक भी शब्द नहीं कहा।’’ इससे पहले दिन में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मेंगलुरु में आज कांग्रेस का घोषणापत्र जारी कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा , ‘‘मोदीजी जहां कहीं जाते हैं, मन की बात कहते हैं, लेकिन हमारा घोषणापत्र हमारे मन की बात नहीं है यह कर्नाटक के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के मन की बात है।’’

उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र को बंद कमरे में दो या तीन कांग्रेस नेताओं ने तैयार नहीं किया बल्कि इसके लिए हर जिले और क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र समिति के प्रमुख वीरप्पा मोईली ने सभी वर्गों, किसानों, युवकों, उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा उन्होंने दावा किया कि 2013 के चुनाव से पहले घोषणापत्र में किये गये वादों में से 90 फीसद वादे पूरे किये गये। बारहवीं सदी के समाज सुधारक बसवन्ना को उद्धृत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप जो कहते हैं , उसमें यदि दम नहीं है तो उसका मतलब नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार ने जो भी वादा किया , उसे पूरा किया लेकिन मोदी सरकर ने अपने वादों का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी बसवन्ना की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े होते हैं, माल्यार्पण करते हैं और तब वह रेड्डी बंधुओं को आठ टिकट देते हैं। वह कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं लेकिन वह फिर येदियुरप्पा (भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार) के साथ खड़े होते हैं।’’ अमित शाह के बेटे जय शाह जिनपर 50,000 रुपये को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में बदल देने का आरोप है, पर मोदी की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी देश का ‘चौकीदार’ होने का दावा करते हैं लेकिन अपने दोस्त को चोरी करने से नहीं रोकते हैं। 

रेड्डी बंधुओं और उनके समर्थकों को भाजपा का टिकट देने को लेकर प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी को नाम बदलना पसंद है। पहले योजना आयोग था। उन्होंने उसे बदलकर नीति आयोग कर दिया। अब उन्होंने सीबीआई का नाम बदलकर केंद्रीय अवैध खनन ब्यूरो कर दिया है।’’ बेल्लारी के प्रभावशाली रेड्डी बंधुओं पर कई राज्यों में लौह अयस्क के अवैध खनन में लिप्त रहने का आरोप है और उनमें से दो को भाजपा ने चुनाव में उतारा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह (सीबीआई) एक ऐसी एजेंसी है जो रेड्डी बंधुओं को क्लीन चिट देती है। मोदीजी उसे जो कुछ करने को कहते हैं , वह करती है। यदि आप चाहते हैं कि कर्नाटक में चोरी हो तो मोदी उसे करवा देंगे। अमित शाह और मोदीजी उन्हें (रेड्डी बंधुओं और उनके लोगों को) आठ टिकट देंगे और फिर वे भाषण देंगे कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि रेड्डी बंधुओं ने खनन घोटाला के जरिए कर्नाटक से 33,000 करोड़ रुपये लूटे। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया। अब वह नारा बदल गया है। भारत में जहां कहीं भी आप अभिभावकों को देखें तो वे अपने बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ बलात्कार के एक मामले में उत्तर प्रदो के एक भाजपा विधायक की कथित संलिप्तता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार मोदी ने बलात्कार में शामिल अपने विधायक के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में बलात्कार की घटना हुई तो प्रधानमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी, हम जानते हैं, लेकिन आप इसके बारे में कुछ कीजिए, पूरा देश जल रहा है। दलितों के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं। अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, महिलाओं पर हमले हो रहे हैं, और आप बस देख रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़