मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की बात, व्यापार व निवेश बढ़ाने पर जोर

modi-talks-about-mauritius-pm-stress-on-increasing-trade-and-investment
[email protected] । Jan 22 2019 8:01PM

इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत उनके नेतृत्व में बदल गया है और वंचितों तक अवसर उपलब्ध कराने के लिये कई पहल की गईं।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ वार्ता की और व्यापार व निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाकर द्विपक्षीय विकास साझेदारी को और मजबूती देने का भरोसा व्यक्त किया गया। दोनों नेताओं ने यहां 15वें प्रवासी भारतीय दिवस से इतर मुलाकात की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “भाईचारे संबंध को और मजबूती दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रवासी भारतीय दिवस 2019 के दौरान गर्मजोशी के साथ सकारात्मक चर्चा की। इस दौरान व्यापार और निवेश, विकासपरक साझेदारी और सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।” भारत, मॉरीशस का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है और 2007 से यहां वस्तुओं और सेवाओं का सबसे बड़ा निर्यातक है। भारत मॉरीशस को अधिकतर पेट्रोलियम उत्पाद का निर्यात करता है। 

 

यह भी पढ़ें: महागठबंधन का मकसद सत्ता हासिल करना और निजी हित साधना है: अमित शाह

इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत उनके नेतृत्व में बदल गया है और वंचितों तक अवसर उपलब्ध कराने के लिये कई पहल की गईं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़