मोदी ने पंजाब को पाकिस्तान से खतरे की चेतावनी दी

कोटकपूरा (फरीदकोट)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मतदाताओं को किसी ‘‘ढीली ढाली’’ पार्टी और ‘‘शानोशौकत की जिंदगी जीने वालों’’ को सत्ता में नहीं लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को बर्बाद करने के लिए पंजाब की जमीन का इस्तेमाल करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने उसे ‘‘बाहरी’’ करार दिया और कहा कि वह पंजाब की कीमत पर ‘‘अपनी ही दुनिया बनाने का सपना देख रही है।’’
देश की किस्मत से पंजाब की किस्मत जुड़े होने की बात कहते हुए मोदी ने संभवत: ‘आप’ और कांग्रेस पर निशाना साधा और राज्य एवं देश के लोगों को चेतावनी दी कि यदि ‘‘बाहरियों की सरकार और शानोशौकत की जिंदगी जीने वालों की सरकार’’ सत्ता में आ गई तो पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप सरकार चुनते हैं तो सिर्फ पंजाब की किस्मत का फैसला नहीं करते, बल्कि देश की किस्मत का भी फैसला करते हैं। दोनों की किस्मत एक दूसरे से जुड़ी हुई है।’’
मालवा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यह एक सीमाई राज्य है और पाकिस्तान भारत को बर्बाद करने के लिए पंजाब की जमीन का इस्तेमाल करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यदि ढीली-ढाली सरकार आती है, बाहरियों की सरकार बनती है और शानोशौकत की जिंदगी जीने वालों की सरकार आ जाती है, तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ पंजाब के लोगों को तकलीफ होगी, बल्कि पूरे देश को संकट का सामना करना पड़ेगा।’’
पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही ‘आप’ को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में पंजाब को बर्बाद करने के लिए यह (आप) राज्य की कीमत पर अपनी ही दुनिया बनाने के लिए बेकरार है। ऐसे सपने पालने वालों को वापस दिल्ली भेज देना चाहिए, जहां से वे आए हैं।’’ उन्होंने लोगों से कहा कि वे पहले ‘आप’ से यह सवाल पूछें कि दिल्ली में उन्होंने कौन से वादे निभाए और किन जिम्मेदारियों को पूरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनसे पहले उस जगह (जहां से वे चुने गए हैं) पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने को कहें। दिल्ली के लोगों से किए वादे पूरे करें।’’ पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार की वकालत करते हुए मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा की गारंटी दे सके।
अन्य न्यूज़