मोहन भागवत बोले, सालों की मेहतन से पूर्वोत्तर में आया बदलाव
भागवत ने कहा कि कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है। संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘जब वे दिल्ली आते हैं...हमें लगता है कि दिल्ली के लोगों में बेहद जागरुकता है।
नागपुर। पूर्वोत्तर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को यहां कहा कि इस ‘अनवरत’ प्रयास के कारण इस क्षेत्र में राष्ट्रवादी भावना के साथ बदलाव आने वाला है। उन्होंने नंदकुमार जोशी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में काम के दौरान हुए अनुभवों पर लिखी गई ‘शुभारंभ’ नाम की किताब के विमोचन के दौरान यह बातें कहीं।
M Bhagwat: Today, ppl of Arunachal Pradesh stand on China borders&raise slogans for India. This has happened only because 50 yrs ago, some ppl of the country stood with them. Although some ppl changed their religion&became Christians, but they happily participate in RSS' programs pic.twitter.com/wtzHXRcbTD
— ANI (@ANI) August 20, 2019
भागवत ने कहा कि कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है। संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘जब वे दिल्ली आते हैं...हमें लगता है कि दिल्ली के लोगों में बेहद जागरुकता है। लेकिन दिल्ली में लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वे चीन से हैं? उन्हें कैसा लगता होगा?’’
इसे भी पढ़ें: संविधान द्वारा मिला है आरक्षण, कोई इसे पिछड़े वर्ग से नहीं ले सकता: अठावले
उन्होंने कहा कि असम समेत पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव होता था। भागवत ने कहा लेकिन संघ के कार्यकर्ताओं की कई पहलों ने वहां ऐसा माहौल बनाया है ऐसी भावना पैदा की है कि ‘‘हम एक हैं, हम भारत का हिस्सा हैं’’।
अन्य न्यूज़