मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट में होगी संजय राउत की पेशी, हिरासत की अवधि बढ़ाई

Sanjay Raut
ANI

धन शोधन मामले में ईडी संजय राउत को आज अदालत में पेश करेगी। अदालत ने कहा था कि ईडी ने धन शोधन मामले की जांच में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है। ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नयी जानकारियों का पता लगाया है।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज यानी सोमवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश करेगा। अदालत ने गत बृहस्पतिवार को राउत की ईडी हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। अदालत ने कहा था कि ईडी ने धन शोधन मामले की जांच में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है।

इसे भी पढ़ें: यूपी: ट्रक चालक ने महिला को लिफ्ट देने के बाद की छेड़खानी, विरोध करने पर कर दिया कुछ ऐसा

ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नयी जानकारियों का पता लगाया है। शिवसेना नेता को उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने शनिवार को उनकी पत्नी वर्षा राउत से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़