लोकसभा में दूसरे दिन भी नहीं हुआ प्रश्नकाल, कार्यवाही स्थगित

Monsoon Session of Parliament Second Day in Lok Sabha
[email protected] । Jul 19 2017 1:08PM

विपक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को उठाने तथा सरकार से इनके समाधान की मांग करते हुए की गयी नारेबाजी के कारण लोकसभा में आज हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

विपक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को उठाने तथा सरकार से इनके समाधान की मांग करते हुए की गयी नारेबाजी के कारण लोकसभा में आज हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके चलते कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इसके कारण आज मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर प्रश्नकाल की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राजद तथा कई अन्य दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए। ये सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि सरकार सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन वे सदन को चलने तो दें। हंगामे के बीच ही प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इसरो से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया लेकिन हंगामा शांत नहीं होते देख अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सदस्यों से यह कहते हुए कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी कि आप लोग केवल हल्ला करना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़