नितिन गडकरी ने दिया खास आइडिया, बताया कैसे खत्म हो सकती है वैक्सीन की किल्लत

nitin gadkari
निधि अविनाश । May 19 2021 12:34PM

बता दें कि नितिन गडकरी भारत में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन के मूल पेटेंट धारक को 10 प्रतिशत रॉयल्टी देकर वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा है कि सिर्फ 1 के बजाय और अधिक फर्मों को COVID-19 के खिलाफ टीका बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनुरोध करेंगे कि वह 10 प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान करके अधिक फार्मा कंपनियों को टीके बनाने की अनुमति देने के लिए एक कानून लाए। उन्होंने कहा कि जब मांग अधिक होती है और आपूर्ति से अधिक होती है, तो यह समस्या पैदा करता है। "1 के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन निर्माण के लिए लाइसेंस दिया जाए। उन्हें देश में आपूर्ति करने दें और बाद में यदि अधिशेष है, तो वे निर्यात कर सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- ‘ध्यान भटाकाओ, झूठ फैलाओ’ है केंद्र सरकार की नीति

बता दें कि नितिन गडकरी भारत में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन के मूल पेटेंट धारक को 10 प्रतिशत रॉयल्टी देकर वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस वक्त देश में दो वैक्सीन निर्माता हैं- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़