सीमा पार 250 से अधिक आतंकवादी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं: थल सेना

More than 250 militants across the border are waiting for intrusion: Army
[email protected] । Jun 25 2018 8:18AM

थल सेना ने आज कहा कि कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं और इतनी ही संख्या में आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से घुसपैठ के लिए इंतजार कर रहे हैं।

श्रीनगर। थल सेना ने आज कहा कि कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं और इतनी ही संख्या में आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से घुसपैठ के लिए इंतजार कर रहे हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15 वीं) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 250 से 275 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में घुसपैठ के लिए एलओसी पार 25 - 30 के समूहों में आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि उत्तर कश्मीर में स्थिति दक्षिण कश्मीर की तुलना में बेहतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण कश्मीर की तुलना में उत्तर कश्मीर में कम संख्या में आतंकवादी हैं और स्थिति भी बेहतर है। इसके लिए मैं लोगों और खासतौर पर युवाओं को धन्यवाद देता हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि श्रीनगर में आतंकवाद रोधी अभियानों में क्या एनएसजी को लगाया जाएगा , सेना के अधिकारी ने कहा, ‘‘हां’’। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रीनगर शहर में एनएसजी को तैनात किया जाएगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़