रोजगार गारंटी योजना के तहत 5.92 लाख से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार: उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray

विभिन्न कार्यों के लिए काम पर लगाए गए श्रमिकों को सैनिटाइजर इत्यादि दिया जा रहा है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के बीच रोजगार गारंटी योजना (ईजीएस) के तहत 46,000 से अधिक कार्यों में 5.92 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए काम पर लगाए गए श्रमिकों को सैनिटाइजर इत्यादि दिया जा रहा है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है। ठाकरे ने कहा कि विभिन्न जिलों में ईजीएस के तहत 46,539 कार्यों में 5,92,525 श्रमिकों को रोजगार दिया गया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा, ‘‘मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए।’’ 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़