छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,625 नए मामले

Covid Cases

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5,194 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 5,625 नए मामले आए हैं।

रायपुर| छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 5,625 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,75,529 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5,194 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 5,625 नए मामले आए हैं।

इनमें रायपुर से 1,547, दुर्ग से 796, राजनांदगांव से 374, बालोद से 89, बेमेतरा से 18, कबीरधाम से 30, धमतरी से 158, बलौदाबाजार से 87, महासमुंद से 55, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 299, रायगढ़ से 525, कोरबा से 363, जांजगीर-चांपा से 221, मुंगेली से 83, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 37, सरगुजा से 135, कोरिया से 115, सूरजपुर से 89, बलरामपुर से 17, जशपुर से 119, बस्तर से 74, कोंडागांव से 98, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 46, कांकेर से 143, नारायणपुर से 17 और बीजापुर से 41 मामले हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,75,529 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,29,826 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 32,021 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में वायरस से संक्रमित 13,682 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़