बंगाल में कोविड के 236 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत

Covid

इसके अनुसार तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,172 हो गई। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 269 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,91,679 हो गई।

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 236 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 24 कम है। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,14,803 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से मिली।

इसके अनुसार तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,172 हो गई। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 269 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,91,679 हो गई।

ठीक होने की दर 98.85 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 1,952 उपचाराधीन मरीज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़