MP विधानसभा कल तक के लिए स्थगित, 5 विधेयक और अनुपूरक बजट हुआ पारित

Vidhansabha session in mp
सुयश भट्ट । Dec 23 2021 3:24PM

5 विधेयक और अनुपूरक बजट पारित हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में 19 हज़ार 71 करोड़ की अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सदन में चर्चा के उपरांत अनुपूरक बजट पास हो गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही हंगामे के कारण कल तक के लिए स्थगित हो गई है। इसी बीच 5 विधेयक और अनुपूरक बजट पारित हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में 19 हज़ार 71 करोड़ की अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सदन में चर्चा के उपरांत अनुपूरक बजट पास हो गया।

वहीं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमारी मांग है बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव न हो। नेता प्रतिपक्ष कनलनाथ ने कहा कि हम रोटेशन के लिए कोर्ट गए। बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ सबके सामने है। इनके वकील कोर्ट में मौजूद थे जब पंचायत में ओबीसी आरक्षण का फैसला आया। तब इनके वकीलों ने कुछ नहीं कहा।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने सदन में पढ़ा संकल्प पत्र, कहा - ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं होंगे पंचायत चुनाव 

जिसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों की बैठक बुलाई।पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर अगली रणनीति पर चर्चा हो रही है। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर विधानसभा के बाहर की रणनीति तैयार हो रही है।

ये 5 विधेयक विधानसभा में हुए पारित

  1. मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान (संशोधन) विधेयक
  2. भू-राजस्व संहिता ( संशोधन ) विधेयक
  3. ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण संशोधन विधेयक
  4. मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
  5. लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान निवारक व नुकसानी की वसूली विधेयक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़