यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र छात्राएं स्पेशल फ्लाइट से जल्द लौटेंगे वापस, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Feb 21 2022 2:52PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। केंद्र सरकार के इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए प्लेन की व्यवस्था की गई है। और एक दो दिन में यह सभी छात्र सकुशल घर वापस आ जाए यह व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है।

भोपाल। यूक्रेन पर रूस के हमले की आंशकाओं को देखते हुए देश की केंद्र सरकार वहां रहे लोगों को यूक्रेन छोड़ने की दोबारा एडवाइजरी जारी करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के प्रयास तेज कर दिए है।

दरअसल यूक्रेन में रह रहे एमपी के छात्र छात्राओं को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। केंद्र सरकार के इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए प्लेन की व्यवस्था की गई है। और एक दो दिन में यह सभी छात्र सकुशल घर वापस आ जाए यह व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है।

इसे भी पढ़ें:मिर्ची बाबा से युवकों ने की हाईवे पर मारपीट, समर्थकों से हुई झूमाझटकी 

बताया जा रहा है कि यूक्रेन में मध्य प्रदेश के लगभग 100 के करीब छात्र शामिल है। जिनमें इंदौर के करीब 60 छात्र बताए जा रहे है। इसके साथ रीवा के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के छात्र छात्राएं भी शामिल है। छात्रों के परिजनों ने सरकार से छात्रों को जल्द सुरक्षित वतन वापसी की मांग की है।

इसी कड़ी में यूक्रेन में रह रहे इंदौर के छात्रों के परिजनों ने अपने बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी गुहार लगाई। सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद जारी है और अनुमति मिलते ही वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान यूक्रेन के लिए भेजा जायेगा। यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों को सकुशल वापस लाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:लव जिहाद रोकने के लिए सामने आया ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, काजियों से की ये अपील 

आपको बता दें कि  केंद्र सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से कहा है कि यदि उनका यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है तो वे अस्‍थायी रूप से यूक्रेन छोड़ दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़