MP: सीहोर में एसयूवी के डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौत, नौ अन्य घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रेहटी थाने के उपनिरीक्षक नंदराम मरावी ने पीटीआई- को फोन पर बताया कि घायलों को बेहतर उपचार के लिए नर्मदापुरम ले जाया गया है। उन्होंने बताया, शाम 6:15 बजे हुई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर में शुक्रवार शाम एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाहन पहाड़ी पर बने मंदिर की सड़क से नीचे उतरते समय डिवाइडर से टकरा गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रेहटी थाने के उपनिरीक्षक नंदराम मरावी ने पीटीआई- को फोन पर बताया कि घायलों को बेहतर उपचार के लिए नर्मदापुरम ले जाया गया है। उन्होंने बताया, शाम 6:15 बजे हुई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसयूवी में 12 लोग सवार थे। वे यहां जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने एक मंदिर में एक समारोह के लिए आए थे। दुर्घटना उस समय हुई, जब वह भोपाल जा रहे थे।’’ अधिकारी ने बताया कि मृतकों व घायलों की पहचान और घटना की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़