मुकुल रॉय के सियासी कदम को लेकर अटकलों का बाजार गरम

Mukul Roy quits Trinamool Congress Rajya Sabha

तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए नेता मुकुल रॉय राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले हैं, ऐसे में सियासी गलियारों में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब वह भाजपा में शामिल होंगे या एक नए सियासी दल का गठन करेंगे।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए नेता मुकुल रॉय राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले हैं, ऐसे में सियासी गलियारों में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब वह भाजपा में शामिल होंगे या एक नए सियासी दल का गठन करेंगे। रॉय ने हाल में कहा था, ‘‘ मैं ऐसा कुछ नहीं कह रहा कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं या फिर मैं इसमें शामिल नहीं होने वाला। जो होगा वह वक्त ही बताएगा। कुछ दिन इंतजार कीजिए। ’’हेमंत बिस्व सरमा जैसे उनके समर्थकों का कहना है कि रॉय आने वाले दिनों में बंगाल में तृणमूल को पछाड़ेंगे। हालांकि उनके विरोधियों का कहना है कि ममता बनर्जी के बगैर उनमें कोई दम नहीं होगा।

तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘ उनका राजनीतिक करियर ढलान पर है और जल्द ही खत्म होने के कगार पर आ जाएगा। भाजपा को खुश करने के उनके प्रयासों का कोई परिणाम नहीं निकलने वाला।’’ सोमवार को राज्यसभा सदस्य रॉय ने कहा था, ‘‘अंतत: 11 अक्तूबर को मैं अपना इस्तीफा उप राष्ट्रपति को सौंप दूंगा। उसके बाद देश की जनता को बताऊंगा कि मैंने तृणमूल के साथ अपनी लंबी राजनीतिक पारी को खत्म करने का फैसला क्यों लिया। ’’

उसी दिन उन्होंने भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से राज्यसभा हाउस कमेटी के अध्यक्ष ओम माथुर के आवास पर मुलाकात की थी। पिछले हफ्ते उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी। रॉय को पिछले महीने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़