Mumbai: किराए के कमरे में टीआईएसएस छात्र का शव मिला, मौत से पहले पार्टी में हुआ था शामिल

 Dead body
creative common

अधिकारी ने बताया, पार्टी में उसने शराब पी थी। हमें रैगिंग के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

प्रतिष्ठित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के 29 वर्षीय एक छात्र का शव मुंबई के चेंबूर में उसके कमरे में मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

चेंबूर थाने के अधिकारी ने बताया कि अनुराग जायसवाल शुक्रवार की रात नवी मुंबई के वाशी में एक पार्टी में गया था, जहां 100 से अधिक छात्र मौजूद थे। अधिकारी ने बताया, शनिवार सुबह जब जायसवाल नहीं जगा तो किराए के मकान में उसके साथ रहने वाले छात्र उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव लेने के लिए परिजन लखनऊ से मुंबई पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया, पार्टी में उसने शराब पी थी। हमें रैगिंग के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़