Mumbai Police ने Rajasthan में 107 करोड़ रुपये की Mephedrone जब्त की

Mephedrone
Google Creative Common

अधिकारी ने कहा कि कच्चा माल एक गोदाम में छुपाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी तीन व्यक्तियों पर कड़े स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

मुंबई पुलिस ने रविवार को राजस्थान के जोधपुर में मादक पदार्थ बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ किया और 107 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सिंथेटिक उत्तेजक ‘मेफेड्रोन’ के साथ दो लोगों को पकड़ा था। उन्होंने कहा कि बाद की जांच से पता चला कि दोनों को जोधपुर में दवा निर्माण इकाई चलाने वाले एक व्यक्ति से यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला था।

पुलिस ने जोधपुर में उस व्यक्ति के स्वामित्व वाले परिसर पर छापा मारा और पाया कि वह वहां मादक पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री से 107 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन के अलावा उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी जब्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि कच्चा माल एक गोदाम में छुपाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी तीन व्यक्तियों पर कड़े स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़