मुर्शिदाबाद जिले में चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल विधानसभा क्षेत्र के शिवपाड़ा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की आज हत्या कर दी गयी।

बहरमपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल विधानसभा क्षेत्र के शिवपाड़ा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की आज हत्या कर दी गयी। उसका शव एक मतदान केन्द्र के बाहर पड़ा मिला जहां पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। माकपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तहीदुर इस्लाम के रूप में की गयी है। उसकी मौत उस समय हुयी जब मतदान केन्द्र के बाहर बम फेंके गये।

मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि यह हत्या चुनाव से जुड़ी हुयी नहीं है। सुधाकर ने बताया कि तहीदुर को कहीं और चाकू मारा गया था और उसका शव मतदान केन्द्र के नजदीक फेंक दिया गया। माकपा प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर मतदान केन्द्रों पर अवरोध उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया। इसी जिले के हरिहरपाड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मीर आलम गिर ने हुसैनपुर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दो पार्टी समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस चरण में राज्य के कुल 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें जिले के 22 विधानसभा सीट भी शामिल हैं।

बर्धमान जिले में केतुग्राम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग घटनाओं में चार व्यक्ति घायल हो गये। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में इस जिले के 16 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान केन्द्र संख्या 78 के सामने विवाद के बाद हाथापाई की एक घटना में सलटू शेख नाम के माकपा के एक कार्यकर्ता का कान काट लिया जबकि माकपा के एक अन्य व्यक्ति की हड्डी टूट गयी। दोनों घायलों को केतुग्राम प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौमित्र मोहन ने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य घटना में, केतुग्राम विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 48 पर कथित तौर पर बम फेंके जाने के कारण माकपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गये। घायलों को केतुग्राम प्रखंड प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले लाया गया है। माकपा ने इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के शामिल रहने का आरोप लगाया है। तृणकां ने आरोप का खंडन किया है।

एक अन्य घटना में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों ने जिले के पुरबस्थली उत्तर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तपन चट्टोपाध्याय को ‘संवादहीनता’ के कारण मतदान केन्द्र संख्या 20 पर प्रवेश करने से रोक दिया। जब उन्होंने वैध दस्तावेज दिखाया तो बाद में उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गयी। कटवा विधानसभा सीट के वार्ड नंबर तीन के एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के कारण इसे बदल दिया गया। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसके कारण मतदान शुरू होने में 45 मिनट की देरी हुयी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़