अस्पताल का अमानवीय व्यवहार, महिला ने बच्चे को सड़क में दिया जन्म

Muzaffarnagar Woman Gives Birth on Road After Hospital Denies Admission
जिले के बुढ़ाना के एक सरकारी अस्पताल ने 26 वर्ष की एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर बिना कारण बताये भर्ती करने से इनकार कर दिया

मुजफ्फरनगर। जिले के बुढ़ाना के एक सरकारी अस्पताल ने 26 वर्ष की एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर बिना कारण बताये भर्ती करने से इनकार कर दिया , जिसके बाद उसने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया। फरजाना के पति यूसुफ ने आज आरोप लगाया कि वह प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को कल एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया लेकिन अस्पताल ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया।

यूसुफ ने कहा कि दूसरे अस्पताल में ले जाते समय उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। इसी बीच अस्पताल ने महिला को भर्ती करने से इनकार किये जाने के आरोपों को खारिज किया है। इस केंद्र के चिकित्सकों ने कहा कि महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पुलिस ने बताया कि किसी ने 100 नंबर पर कॉल कर उसे सूचित किया। पुलिस फिर से महिला को उसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गयी, जिसने उसे फिर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इससे आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने अस्पताल की कथित लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मिश्रा ने बताया कि उन्होंने घटना की जांच का आदेश दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़