Nagaland के मुख्यमंत्री Neiphiu Rio ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Neiphiu Rio
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

चार बार के मुख्यमंत्री रियो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का एक फिर से चेहरा हैं। एनडीपीपी के अध्यक्ष रियो ने विश्वास जताया कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन एक बार फिर नगालैंड में सरकार बनाएगा।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले में उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट से एनडीपीपी उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। रियो 1987 से नौवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और सिर्फ एक बार हारे हैं। चार बार के मुख्यमंत्री रियो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का एक फिर से चेहरा हैं। एनडीपीपी के अध्यक्ष रियो ने विश्वास जताया कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन एक बार फिर नगालैंड में सरकार बनाएगा।

रियो ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने एनडीपीपी उम्मीदवार के तौर पर उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा, “ मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को अब तक मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, और मैं विनम्रतापूर्वक उनका आशीर्वाद और समर्थन फिर से मांगता हूं।” रियो ने 1998 और 2018 के दो चुनाव निर्विरोध जीते हैं। कांग्रेस ने इस बार उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट के लिए सेयिविली सचू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने अभी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग (एनडीपीपी), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना और अन्य ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़