दस्तावेज सदन के पटल पर रखना है तो पहले आसन को सूचित करें : नायडू

Naidu says If the documents to be kept on the desk to inform the asana

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन में मंत्रियों को निर्देश दिया कि अगर एक मंत्री के स्थान पर किसी अन्य मंत्री को दस्तावेज सदन के पटल पर रखना है तो उन्हें इस संबंध में आसन को पहले सूचना देनी चाहिए।

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन में मंत्रियों को निर्देश दिया कि अगर एक मंत्री के स्थान पर किसी अन्य मंत्री को दस्तावेज सदन के पटल पर रखना है तो उन्हें इस संबंध में आसन को पहले सूचना देनी चाहिए। सभापति नायडू ने कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो उन्हें संसद को प्राथमिकता देनी चाहिए।

उन्होंने उच्च सदन में यह टिप्पणी उस समय की जब कुछ मंत्रियों के स्थान पर अन्य मंत्रियों ने उनके स्थान पर जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखा। नायडू ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री और अन्य मंत्रियों के ध्यान देना चाहिए कि इस संबंध में आसन को पहले सूचित कर अनुमति लेनी चाहिए और उन्हें इसके लिए वजह भी बतानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़