नायडू ने सांसदों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए योगदान देने को कहा

naidu

नायडू ने एक बैठक में कहा कि सहमति पत्र मिलने के बाद इस योगदान को केंद्रीय पूल में भेज दिया जाएगा। मंत्रालय ने एक केंद्रीय पूल बनाने की शनिवार को व्यवस्था की। नायडू ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और दोनों सदनों के महासचिवों से वार्ता की।

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने ऊपरी सदन के सभी सदस्यों से कोविड -19 से मुकाबला करने के लिए अपनी सांसद निधि (एमपीलैड फंड) से खुलकर योगदान देने की शनिवार को अपील की। उन्होंने सांसदों से कम से कम एक करोड़ रुपए का योगदान देने और स्वीकृति सम्बन्धी सहमति पत्र भरकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: हैलो! मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं... अचानक कोरोना वॉरियर्स को आया PM का फोन

नायडू ने एक बैठक में कहा कि सहमति पत्र मिलने के बाद इस योगदान को केंद्रीय पूल में भेज दिया जाएगा। मंत्रालय ने एक केंद्रीय पूल बनाने की शनिवार को व्यवस्था की। नायडू ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और दोनों सदनों के महासचिवों से वार्ता की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में विभिन्न दलों के नेताओं से भी बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़