नकवी ने सऊदी अरब के राजदूत के साथ बैठक की
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी और भारत में सऊदी अरब के राजदूत डॉ. साउद मुहम्मद अलसाती ने आज बैठक की और हज यात्रियों की सुविधाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भारत में सऊदी अरब के राजदूत डॉ. साउद मुहम्मद अलसाती ने आज यहां बैठक की और हज यात्रियों की सुविधाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस वर्ष लगभग 1 लाख 30 हजार हज यात्री सऊदी अरब हज यात्रा पर जा रहे हैं। नकवी ने सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु वहां की सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध बहुत पुराने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिली है।
नकवी ने आज यहां जम्मू और कश्मीर के हज एवं वक्फ मामलों के मंत्री अहमद अंद्राबी से भी मुलाकात की। नकवी और अंद्राबी ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रोजगार से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। नकवी ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों, कमजोर तबकों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के आर्थिक-सामाजिक-शैक्षिक सशक्तिकरण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रगति की मुख्यधारा में तेजी से शामिल हो रहा है। हमें देखना चाहिए कि कोई भी विकास और अमन विरोधी ताकत अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो। अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन पीर सैयद फख्र काजमी चिश्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी नकवी से मुलाकात की।
अन्य न्यूज़