राणे का कांग्रेस पर हमला, पार्टी छोड़ने का दिया संकेत

Narayan Rane blasts Congress hints at quitting party
[email protected] । Sep 19 2017 10:57AM

‘‘21 सितम्बर को हम एक नयी दिशा में जाने का निर्णय करेंगे। राणे ने यह बात इन संकेतों के बीच कही कि वह अपने पुत्रों निलेश (पूर्व सांसद) और नितेश (पूर्व विधायक) के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

कुडाल (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस पर उस ‘‘अन्याय’’ के लिए हमला बोला जो उसने उन पर और उनके समर्थकों पर किये हैं। राणे ने इसके साथ ही पार्टी छोड़ने का भी संकेत दिया जिसमें वह 12 वर्ष पहले शामिल हुए थे। राणे ने कहा कि उनके समर्थक आगामी पंचायत चुनाव ‘समर्थ विकास पैनल’ से लड़ेंगे। उन्होंने यहां अपने समर्थकों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह 21 सितम्बर को एक संवाददाता सम्मेलन में ‘‘एक नयी दिशा में जाने’’ के निर्णय की घोषणा करेंगे। 

उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘21 सितम्बर को हम एक नयी दिशा में जाने का निर्णय करेंगे। राणे ने यह बात इन संकेतों के बीच कही कि वह अपने पुत्रों निलेश (पूर्व सांसद) और नितेश (पूर्व विधायक) के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने घोषणा की कि उनके समर्थक आगामी पंचायत चुनाव ‘‘समर्थ विकास पैनल’’ के तहत लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह चुनाव जीतना है और अपनी ताकत दिखानी है। कांग्रेस ने हमारे साथ अन्याय किया।’’ मराठा नेता एवं पूर्व शिवसेना नेता राणे ने अपने गृह जिले सिंधूदुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी भंग करने के निर्णय के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश पर भी निशाना साधा। 

 

राणे ने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस हमें नहीं चाहती हम इस पर विचार करेंगे। मैं 21 सितम्बर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करूंगा। नवरात्रि के पहले दिन मैं निर्णय की घोषणा करूंगा।’’ राणे ने आदर्श हाउजिंग सोसाइटी घोटाले की ओर इशारा किया जिसके कारण चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘चव्हाण की एक ‘आदर्श’ विचारधारा है। ‘आदर्श’ उनका पसंदीदा शब्द है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़