राणे को कांग्रेस की संस्कृति समझ में नहीं आयी: चव्हाण

Narayan Rane didn''t understand Congress culture, says Prithviraj Chavan
[email protected] । Sep 25 2017 10:22AM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में कांग्रेस छोड़ने वाले नारायण राणे यह कभी नहीं समझ पाये कि पार्टी कैसे कार्य करती है।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में कांग्रेस छोड़ने वाले नारायण राणे यह कभी नहीं समझ पाये कि पार्टी कैसे कार्य करती है। चव्हाण ने राणे को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी। चव्हाण ने कहा, ‘‘राणे को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। वह कांग्रेस की संस्कृति को कभी समझ नहीं पाये और अब आधारहीन दावे कर रहे हैं।’’

राणे ने कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया गया था लेकिन उन्हें वह कभी मिला नहीं। ‘‘पृथ्वीराज चव्हाण ने मेरा मंत्रालय राजस्व से उद्योग कर दिया।’’ चव्हाण ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘शायद राणे इससे अवगत नहीं हैं कि कांग्रेस में ऐसे निर्णय शीर्ष पार्टी नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद उच्चतम स्तर पर किये जाते हैं।’’ चव्हाण ने कहा, ‘‘स्थिति अब यह है कि भाजपा उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।’’

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ मतभेदों को लेकर 2005 में पार्टी छोड़ने वाले राणे ने कहा है कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम का निर्णय 30 सितम्बर को दशहरा से पहले करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़