प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को संबोधित किया

Narendra Modi in Uttarakhand LIVE Updates PM to address IAS probationers in Mussoorie

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसूरी प्रवास के अंतिम दिन प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को संबोधित किया।

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसूरी प्रवास के अंतिम दिन प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को संबोधित किया। इसके बाद उनके और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ योग किया। दिल्ली लौटने से पहले अकादमी में अपने कार्यक्रम की शुरूआत मोदी ने 92 वें फाउंडेशन कोर्स के 360 से ज्यादा प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के 35 छात्रों के साथ योग के साथ किया।

उन्होंने नये छात्रावास की बिल्डिंग और सिंथेटिक एथलेटिक टैक का शिलान्यास करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों के साथ चार घंटे बिताने के दौरान उन्हें राष्ट्रीय दृष्टि विकसित करने और प्रशासन से संबंधित मसलों का गहराई से अध्ययन करने का सलाह देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 45 मिनट तक संबोधित भी किया। वापसी में मोदी ने यहां जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर अतिथिगृह में उत्त्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल के साथ करीब 20 मिनट तक मंत्रणा भी की। माना जा रहा है कि उन्होंने दोनों नेताओं के साथ केदारनाथ में पुनर्निर्माण परियोजनाओं और चारधाम आलवेदर रोड जैसी योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने समेत उत्त्तराखंड के विकास से संबंधित मसलों पर चर्चा की।

एक सप्ताह के अंदर अपने दूसरे उत्तराखंड दौरे पर आये प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह 20 अक्टूबर को केदारनाथ में करीब 700 करोड़ रूपये की कई पुनर्निर्माण योजनाओं की नींव रखी थी। उन्होंने इस साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनावों से पहले चारधाम आल वेदर रोड परियोजना का ​शिलान्यास किया था। मोदी के जौलीग्रांट हवाईअड्डे से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना होने पर उन्हें विदाई देने के लिये राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़