Navi Mumbai के व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार की आड़ में 1.22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

defrauded
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने जानकारी दी कि नवी मुंबई के 45 वर्षीय व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है। मामले को लेकर वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि साइबर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।

ठाणे । नवी मुंबई के 45 वर्षीय व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। 

उन्होंने बताया कि आरोपी ने खारघर निवासी व्यक्ति से कथित तौर पर संपर्क किया और उसे आकर्षक मुनाफा मिलने का लालच देते हुए विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने को कहा। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच 1.22 करोड़ रुपये का निवेश किया। उन्होंने बताया कि जनवरी में शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके विदेशी मुद्रा व्यापार खाते में मुनाफे सहित 2.54 करोड़ रुपये हैं लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाया। 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने व्यक्ति से कर के रूप में 48 लाख रुपये और मुद्रा परिवर्तन शुल्क के रूप में 17.85 लाख रुपये देने को कहा और पीड़ित ने वह धन भी अदा कर दिया लेकिन इसके बाद भी उसे मूल और मुनाफे का कोई भी धन नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि इस मामले मे किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़