नवजोत सिंह सिद्धू ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

मशहूर क्रिकेट खिलाडी एवं कमेंट्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सिद्धू ने आज पंजाबी में शपथ ली।

मशहूर क्रिकेट खिलाडी एवं कमेंट्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सिद्धू ने आज पंजाबी में शपथ ली। सदन की बैठक शुरू होने से पहले सिद्धू को विभिन्न पक्षों के सदस्यों ने आकर बधाई दी।

सिद्धू के शपथ लेने के अवसर पर विशिष्ट दर्शक दीर्घा में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी बैठी थीं। सदन में आज भाजपा के भूपेन्द्र यादव ने शत्रु सम्पत्ति (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक पर विचार के लिए गठित राज्यसभा की प्रवर समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिये गये समय को बढ़ाकर छह मई करने का प्रस्ताव किया। उनके इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़