नौसेना के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया

Solar power

नौसेना की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2022 तक 100 गीगावाट सौर ऊर्जा हासिल करने के केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सौर अभियान के तहत स्थापित यह संयंत्र नौसेना का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र है, जिसका जीवन 25 साल है।

कोच्चि। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने बुधवार को एजीमला में भारतीय नौसेना अकादमी में तीन मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना ने पहली अश्वेत महिला के लड़ाकू विमान पायलट बनने का किया स्वागत

नौसेना की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2022 तक 100 गीगावाट सौर ऊर्जा हासिल करने के केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सौर अभियान के तहत स्थापित यह संयंत्र नौसेना का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र है, जिसका जीवन 25 साल है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसके सभी घटकों को स्वदेशी रूप से तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक से लैस 9180 अत्यधिक कुशल मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनल शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़