अपने को पाक साफ साबित करें तेजस्वी: तारिक अनवर

NCP leader Tariq Anwar defends Bihar''s Deputy Chief Minister Tejaswi Yadav
[email protected] । Jul 17 2017 10:49AM

बिहार से लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता तारिक अनवर ने कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सबूत पेश करना चाहिए।

बिहार से लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता तारिक अनवर ने कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सबूत पेश करना चाहिए और जदयू की मांग के मुताबिक मामले में पाक साफ होकर सामने आना चाहिए। बहरहाल उन्होंने तेजस्वी यादव का बचाव भी किया और कहा कि महज आरोपों के आधार पर उन्हें ‘‘पद छोड़ने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।’’ तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से उन पर इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ है।

तेजस्वी के अलावा सीबीआई ने उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और अन्य के खिलाफ होटल के बदले जमीन घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस कारण बिहार में जदयू-राजद गठबंधन में दरार आ गई है। अनवर ने आरोप लगाए कि सीबीआई की कार्रवाई भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों के समानान्तर हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी का ‘‘अभूतपूर्व दुरूपयोग’’ किया जा रहा है। अनवर ने बताया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि तेजस्वी को इस्तीफा देना चाहिए। आरोप पत्र दायर होने दीजिए। अदालत निर्णय करेगी कि उन्होंने गलत किया है अथवा नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़