महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में राकांपा को झटका

मुम्बई। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए छह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में हुए द्विवार्षिक चुनाव में राकांपा को झटका लगा है क्योंकि वह अपनी पिछली चार सीटों में केवल एक ही सीट जीत पायी है। मतदान शनिवार को हुआ और आज मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा हुयी। राकांपा केवल पुणे स्थानीय निकाय सीट बचा पायी है जबकि कांग्रेस ने नांदेड सीट बचाए रखी एवं सांगली सतारा स्थानीय सीट राकांपा से छीन ली।
भाजपा ने अपनी जलगांव स्थानीय निकाय सीट बचा ली। शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा भाजपा के हाथों भंडारा गोंडिया और शिवसेना के हाथों यवतमाल सीट हार गयी। सांगली-सतारा सीट पर हार राकांपा को एक तगड़ा झटका है। उसने कांग्रेस के साथ छह सीटों के सिलसिले में तीन-तीन सीटों की साझेदारी का फार्मूला मानने से इनकार कर दिया था। राकांपा नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उनकी इस मांग को लेकर पहले कड़ी आलोचना की थी कि सीटों की साझेदारी में उनकी पार्टी को सांगली सतारा सीट दे दी जाए।
अन्य न्यूज़