महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में राकांपा को झटका

[email protected] । Nov 22 2016 4:48PM

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए छह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में हुए द्विवार्षिक चुनाव में राकांपा को झटका लगा है क्योंकि वह अपनी पिछली चार सीटों में केवल एक ही सीट जीत पायी है।

मुम्बई। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए छह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में हुए द्विवार्षिक चुनाव में राकांपा को झटका लगा है क्योंकि वह अपनी पिछली चार सीटों में केवल एक ही सीट जीत पायी है। मतदान शनिवार को हुआ और आज मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा हुयी। राकांपा केवल पुणे स्थानीय निकाय सीट बचा पायी है जबकि कांग्रेस ने नांदेड सीट बचाए रखी एवं सांगली सतारा स्थानीय सीट राकांपा से छीन ली।

भाजपा ने अपनी जलगांव स्थानीय निकाय सीट बचा ली। शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा भाजपा के हाथों भंडारा गोंडिया और शिवसेना के हाथों यवतमाल सीट हार गयी। सांगली-सतारा सीट पर हार राकांपा को एक तगड़ा झटका है। उसने कांग्रेस के साथ छह सीटों के सिलसिले में तीन-तीन सीटों की साझेदारी का फार्मूला मानने से इनकार कर दिया था। राकांपा नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उनकी इस मांग को लेकर पहले कड़ी आलोचना की थी कि सीटों की साझेदारी में उनकी पार्टी को सांगली सतारा सीट दे दी जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़