अलगाववादियों सहित सभी पक्षों से संवाद की जरूरत: फारूक

[email protected] । Mar 24 2017 11:01AM

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र एकतरफा तरीके से कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझा सकता और अलगाववादियों सहित सभी पक्षों से संवाद की जरूरत है।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र एकतरफा तरीके से कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझा सकता और अलगाववादियों सहित सभी पक्षों से संवाद की जरूरत है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री राजनाथ सिंह को याद दिलाना चाहता हूं कि नई दिल्ली की ओर से कश्मीर की समस्याएं एकतरफा तरीके से नहीं सुलझाई जा सकतीं। हुर्रियत के नेताओं को नजरबंद या हिरासत में रखने से कुछ सुलझने की बजाय पहले से ही नाजुक माहौल और संवेदनशील हो जाएगा।’’

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान दिवस के मौके पर अलगाववादियों की ओर से नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर जाना हमेशा की तरह था, लेकिन उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की सरकार की कार्रवाई से ‘‘कश्मीर में गतिरोध और बढ़ जाएगा।’’ कश्मीर के गांदरबल जिले में अपनी पार्टी और गठबंधन सहयोगी कांग्रेस की एक संयुक्त सभा में गुरुवार को अब्दुल्ला ने प्रतिद्वंद्वी पीडीपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह ‘‘नई दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर अलगाववादी नेताओं पर अभूतपूर्व जुल्म ढा रही है।’’ श्रीनगर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि वे ‘‘राजनीतिक कट्टरपंथियों और पाखंडियों’’ के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़