कभी मुख्यमंत्री बनने की हसरत नहीं पाली: शिवपाल

[email protected] । Oct 28 2016 10:30AM

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा नहीं पाली है और हमेशा अपने भाई मुलायम सिंह यादव के ‘‘अनुशासित सिपाही’’ बने रहेंगे।

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा नहीं पाली है और हमेशा अपने भाई मुलायम सिंह यादव के ‘‘अनुशासित सिपाही’’ बने रहेंगे। गुरुवार को सहारनपुर जाने के दौरान यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट से बर्खास्त किए गए शिवपाल ने कहा, ''मैंने कभी नहीं चाहा कि मुख्यमंत्री बनूं। अगर मैं चाहता तो मैं 2003 में बन गया होता लेकिन मैंने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।’’

शिवपाल ने कहा कि सपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष भले ही रहूं या न रहूं लेकिन नेताजी (मुलायम) का एक अनुशासित सिपाही बना रहूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा बिहार चुनाव की तरह धर्मनिरपेक्ष दलों का एक ‘महागठबंधन’ बनाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़