दिल्ली वालों के लिए फीका हो सकता है नए साल का जश्न, आज और कल लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

night curfew
अंकित सिंह । Dec 31 2020 9:26AM

सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू किए गए इस कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर एक जगह पांच से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे।

नए साल का जश्न दिल्ली वालों के लिए फीका रह सकता है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जाएगा। सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू किए गए इस कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर एक जगह पांच से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे।

आदेश के अनुसार दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान की अंतरराज्यीय आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी। आपको बता दें कि कोरोना के मामले भले ही कमा रहे हो लेकिन इसका खतरा बरकरार है। कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत की टेंशन और बढ़ा दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़