जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा, SPO के आतंकवाद से जुड़ने की खबर फर्जी

News about SPO joining militancy fake, says J&K Police
[email protected] । Apr 20 2018 8:46AM

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक विशेष पुलिस अधिकारी के आतंकवाद से जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर आयी खबरों को ‘फर्जी’ करार दिया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक विशेष पुलिस अधिकारी के आतंकवाद से जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर आयी खबरों को ‘फर्जी’ करार दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘जिस व्यक्ति का फोटा चल रहा है (सोशल मीडिया पर) एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) हैं जिसकी पहचान बिलाल अहमद मीर के रूप में की गयी है और इस समय वह सोपोर के जिला पुलिस लाइन्स में तैनात है। चित्र के साथ आयी समाचार सामग्री बिल्कुल फर्जी है और भ्रामक है।’

उन्होंने कहा कि शरारत करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इसके कारण समाज में डर और आतंक का माहौल बना है और घाटी में शांतिपूर्ण वातावरण को बाधित करने का प्रयास किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के कई पेजों पर मीर की तस्वीरें पोस्ट की गयी और दावा किया गया कि वह बारामूला शहर का एक निवासी तनवीर अहमद कसाना (18) है। 

सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, कसाना एक धार्मिक मदरसे का छात्र है और वह 14 अप्रैल को लापता हो गया और दावा किया गया कि, ‘इंटरनेट पर उसका बंदूक के साथ तस्वीर वायरल हुआ’ जिससे संकेत मिलता है कि वह आतंकवाद से जुड़ गया है। शोपियां जिले के रहने वाले सेना के एक जवान के आतंकवाद से जुड़ने संबंधी खबर के बाद इस घटना की खबरें सामने आयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़