दिव्यांग और मनोदिव्यांग लोगों के लिए काम करनेवाली संस्थाओ को रोजगारोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाकर क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए: मगनभाई पटेल

Ngo
PR

देश के श्रमिकों, विकर वर्ग के युवा लोग शिक्षा क्षेत्र में आगे बढे और यदि वे उच्च शिक्षा के लिए नहीं जा सकते हैं तो देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जाकर अपने कौशल का प्रशिक्षण लेकर विकास कर सकते है।

जन्मदिन हर किसी के जीवन में एक ऐसा दिन है जिसे लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। गुजरात के उद्योगपति एव श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज, शाम सेवा फाउंडेशन और ऑल इंडिया एमएसएमई फेडरेशन के प्रमुख और अनेक सेवाकिय संस्थाओ के उच्च पदों पर कार्यरत सेवाकिय काम करनेवाले श्री मगनभाई एच.पटेल और उनकी पत्नी श्रीमती शांताबेन पटेल का जन्मदिन एक ही महीने में आने से उन्होंने विभिन्न सेवाकिय संस्थाए जैसे की अंध कन्या प्रकाश गृह मेमनगर, मनोदिव्यांग बच्चों के लिए निवासी और डे केयर 'चिन्मय', अंध परिवार सेवा संस्थान,बापूनगर,नवज्योत अंधजन मंडल पालडी, अंध कल्याण केंद्र राणिप, अंधकन्या छात्रालय जूनागढ़, अंधजन कल्याण मंडल राजकोट, दिव्यांग नवनिर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट जामनगर, अंध अपंग कल्याण केंद्र वेरावल, श्री चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट असारवा और श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज जैसी ११ सामाजिक संस्थाओं को राशनकिट,पंखा,खाद्य तेल इत्यादि एव अहमदाबाद के असारवा क्षेत्र के चालिओ में रहनेवाले सरकारी स्कूल के करीब ७० बच्चों के लिए स्कूलबेग,वोटरबॅग एव अन्य आवश्यक स्टेशनरी कुल मिलाकर रु.४ लाख जितनी धनराशि का डोनेशन प्रदान देकर प्रेरणारूप बने। 

  

ऑल इंडिया एमएसएमई फेडरेशन के अध्यक्ष श्री मगनभाई पटेलने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना संदेश देते हुए कहा कि देश के श्रमिकों, विकर वर्ग के युवा लोग शिक्षा क्षेत्र में आगे बढे और यदि वे उच्च शिक्षा के लिए नहीं जा सकते हैं तो देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जाकर अपने कौशल का प्रशिक्षण लेकर विकास कर सकते है। लघु एवं सूक्ष्म इकाइयां शुरू कर के श्रमिक कार्य से बहार निकलकर आर्थिक रूप से मजबूत बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। देश का एमएसएमई सेक्टर बड़े से बड़ा सेक्टर है जो सभी को समाविष्ट कर सकता है जिस में कम पढ़े लोग,कृषि क्षेत्र से आए लोग किसी को भी देश का एमएसएमई सेक्टर समाविष्ट करने मे सक्षम है।इसी तरह देश का कृषि क्षेत्र, फार्मिंग तथा एग्रोबेईज़्ड इंडस्ट्रीज़  बड़े से बड़ा रोजगार देने वाले क्षेत्र हैं और दिव्यांग तथा मनोदिव्यांग लोगो के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओ को भी रोजगारोन्मुखी अभिगम अपनाना चाहिए और इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।

 

श्री चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट :-

हाल ही में दिनांक २५.६.२३ को श्री चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट द्वारा जहांगीरपुरा, सुथारवास, अहमदाबाद में करीब ५०० लोगो की उपस्थिति में मुखीवास, खाडावाला वास, जोगनिमाता वास, पिपडावाला वास, टेकरावाला वास के छह साल से लेकर युवा आयु के करीब ७० गरीब बच्चोंने सुंदर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन सभी बच्चोने प्रशिक्षित कोरियोग्राफर से चार महीने की नृत्य की तालीम लिथि। इस नृत्य कार्यक्रम में श्री मगनभाई पटेल अध्यक्ष स्थान पे थे और उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर संस्था के बच्चों लिए ५१,००० रुपये का दान दिया और इस नृत्य कार्यक्रम में उपस्थित वटवा के प्रसिद्ध व्यवसायियों श्री जतिनभाई मगनभाई पटेल, श्री अंकुरभाई भालोदिया और श्री जयेशभाई पटेल द्वारा भी ३३,००० रुपये का दान इन बच्चो को दिया गया। । कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्कुल बेग,नोटबुक, वॉटर बैग और स्कूल स्टेशनरी प्रदान की गई।श्री चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट समय-समय पर इस क्षेत्र की चालिस में रहने वाले बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें श्री मगनभाई पटेल सभी कार्यक्रमों के मुख्यदाता के रूप में उपस्थित होते हैं और उनकी अध्यक्षता में ये कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इस अवसर पर श्री मगनभाई पटेलने अपने भाषण में कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं। अगर इन बच्चों को उचित प्रशिक्षण और वातावरण मिले तो ये बच्चे अपने अंदर की कला को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं, ऐसे कार्यक्रम से बहुत आत्मसंतुष्टि मिलती है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न थीम पर सुंदर नृत्य कर उपस्थित सभी लोगों का मनोरंजन किया था। इन बच्चों ने अपने जीवन में पहली बार ५०० से भी अधिक लोगों की मौजूदगी में मंच पर प्रस्तुति दी थी। अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के सामने जहांगीरपुरा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां दोपहिया वाहन पार्क करने की भी जगह नहीं है और इस क्षेत्र में बहुत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। इन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए की श्री मगनभाई पटेल की अध्यक्षता उनके जन्मदिन के अवसर यह नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया था । कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को श्री मगनभाई पटेल द्वारा अवॉर्ड एव प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया था । 

  

अंध कन्या प्रकाश गृह,मेमनगर :-

"ये आँखें देख नहीं सकतीं फिर भी रोज़ ३००० सुंदर रंग-बिरंगी राखियाँ बनाती हैं : श्री मगनभाई पटेल" 

अंध कन्या प्रकाश गृह एक सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थान है। आज इस संस्था में लगभग १४० दृष्टिबाधित लड़किया रहती हैं। इस संस्था में रहनेवाली लड़कियों को फाइल, कंप्यूटर, कृत्रिम आभूषण, फ्रेंडशिप बेल्ट, कंगन, मोम बत्ती, रंग-बिरंगी राखियां, सींग-तिल की चिक्की बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उनका सर्वांगी विकास हो सके। श्री मगनभाई पटेल ने इस संस्था द्वारा बनाए गए सामानों की बिक्री के लिए एक उपयुक्त बाजार खोजने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

इस संस्था की प्रज्ञाचक्षु बेटियों को रोजगार के लायक बनाने के उद्देश्य से श्री मगनभाई एच. पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राशन किट के लिए २५००० रुपये का दान दिया, साथ ही ३०.६.२३ को गौरीव्रत के अवसर पर ड्रायफ्रूट्स के लिए २०,०००  रुपये का दान भी दिया। श्री मगनभाई पटेल की पुत्रवधु   श्रीमती दिप्तीबेन पटेल के जन्मदिन के अवसर पर भी इस संस्था को २५,००० रुपये का दान दिया गया। इस दिन श्री मगनभाई पटेल की पत्नी शांताबेन पटेल, पुत्र जतिनभाई पटेल और उनकी पुत्री ज्योत्सनाबेन और उनका परिवार विशेष रूप से उपस्थित था। दीप्तिबेन के जन्मदिन पर जब संस्था की प्रज्ञाचक्षु लड़कियों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किये तो दीप्तिबेन बहुत भावुक हो गयीं।

इसके अलावा संस्था द्वारा समाज के अन्य प्रज्ञाचक्षु परिवारों को हर माह राशन किट भेजी जाती है। इस बार श्री मगनभाई पटेल द्वारा १०० राशन किट का वितरण किया गया।   

श्री मगनभाई पटेल ने संस्थान के दौरे के दौरान संस्थान की प्राचार्य दीपालीबेन से बात करते हुए कहा कि प्रज्ञाचक्षु लड़कियों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं के लिए एक मार्केटिंग रणनीति बनाई जानी चाहिए। इसके लिए आपको राज्य सरकार की एमएसएमई खरीद नीति, कुटीर-खादी ग्रामोद्योग विभाग को सूचित करना चाहिए और स्थानीय विधायक और पार्षद से भी संपर्क करके उन्हें इन रुझानों के बारे में सूचित करना चाहिए।

श्री मगनभाई पटेल ने आगे कहा कि आपके आस-पास के गरीब वर्ग बच्चों को आपकी संस्था में बननेवाले उत्पादों में अंशकालिक नौकरी देकर इन गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिए ताकि वे भी रोजगार के योग्य बन सकें और अपने परिवार को मदद कर सकें। 

 

संस्था में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए १००० रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इस स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर श्री मगनभाई पटेल ने अन्य संगठनों को जुड़ने का भी अनुरोध किया। इस संस्था में उच्च शिक्षा के माध्यम से हिंदी, संगीत, योग, अंग्रेजी बोलना, व्यक्तित्व विकास, बैंकिंग कोचिंग और शतरंज कोचिंग जैसे विषयों में प्रशिक्षण भी विशेष सुविधाओं के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

इस संस्थान से पढ़कर करीब ७० लड़कियों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियां मिली हैं जबकि संस्थान की अन्य लड़कियों को निजी और व्यापारिक उद्योगों में नौकरियां मिली हैं। वर्तमान में २ लड़कियां एल.डी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रही हैं जबकि लगभग ३० लड़कियां अन्य कॉलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । संस्था की कुछ लड़किया यूपीएससी, जीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैं। यह संस्थान कक्षा-८ तक के कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त है, कक्षा-९ एवं १० के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रशासन को भेज दिए गए हैं एवं आवश्यक बीयू की अनुमति जल्द ही प्राप्त होने की संभावना है।

श्री मगनभाई पटेलने ऐसी कई संस्थानों का दौरा किया और संस्थान के ट्रस्टियों और अधिकारियों से चर्चा की, संस्थानों का अध्ययन किया और उनमें आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए अथाग प्रयास किए और काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है।

हमारे सर्वेक्षण के अनुसार राज्य के २०% संस्थान वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही हैं, इस संस्थानो में प्रमुख व्यक्तियों, उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का दौरा किया जाना चाहिए ताकि उन्हें अपनी प्रशासनिक प्रक्रियाओं में आवश्यक मार्गदर्शन और समर्थन मिल सके और देश के धर्मार्थ संस्थानों को भी मदद मिल सके। हर राज्य आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए।

मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए डे-केयर संस्था 'चिन्मय' :-

मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए आवासीय डे-केयर संस्थान "चिन्मय" के संस्थापक ८३ वर्षीय डॉ.गर्ग भोगीलाल शुक्ला की देखरेख में आज करीब ४०  से अधिक मानसिक रूप से विकलांग बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं,जबकि लगभग २५० आवेदन प्रतीक्षा सूची में हैं। यह मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण में सुंदर प्रशिक्षण प्रदान करनेवाली गुजरात की प्रथम श्रेणी की संस्थान बन गयी है।

श्री मगनभाई पटेल एव उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांताबेन पटेलने अपने जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के दौरे के दौरान कहा कि समाज के मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की देखभाल करना और उन्हें बचाना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। समाज के मानसिक रूप से विकलांग बच्चों, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है, उनकी सेवा करना और देखभाल करना ही सच्ची ईश्वरीय भक्ति है। यह एक मंदिर बनाने समान एक धार्मिक कार्य है। श्री मगनभाई पटेल वर्ष में अक्सर इस संस्था में आते हैं और आवश्यकतानुसार दान देते हैं तथा मित्रों के माध्यम से भी दान देते रहते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर लगभग ४० मानसिक विकलांग बच्चों को भोजन कराते हैं। इस अवसर पर उनकी बेटी ज्योत्सनाबेन पटेल भी मौजूद रहते हैं।

 

 अंध परिवार सेवा संस्थान,बापूनगर :-

अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में आर.पी.वसानी द्वारा संचालित दृष्टिहीन परिवार सेवा संस्थान जहां करीब ४० दृष्टिहीन बच्चे रहते हैं। इस संस्था द्वारा १८ -१९ फरवरी २०२३ को निकोल में दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट के मुख्यदाता श्री मगनभाई एच.पटेल, जिन्होंने ४,००,००० रुपये की धनराशि देकर पूरी क्रिकेट टूर्नामेन्ट को स्पॉन्सर किया था। टूर्नामेंट के पूरे खर्च जैसे लगभग १२०० व्यक्तियों के लिए रात्रिभोजन,फ़ाइल,क्रिकेट प्रतियोगितामें भाग लेने वाली सभी ११ टीमों की बेटियों को २५० रुपये का नकद पुरस्कार एव विजेता टीमों की ट्रॉफी और पुरस्कारों की लागत शामिल है। इस के अलावा मास्टर ऑफ सेरेमनी एव अन्य स्टेशनरी खर्च इत्यादि भी श्री मगनभाई एच. पटेल द्वारा किया गया था ।

श्री मगनभाई एच.पटेल और श्रीमती शांताबेन मगनभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर इस संस्था की दृष्टिहीन बच्चों को एक समय का भोजन करवाया  गया और श्री मगनभाई द्वारा इस संस्था को २०,००० रुपये का राशन भी दान किया गया। श्री मगनभाई पटेलने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पुरे गुजरात की विविध प्रज्ञाचक्षु संस्थाओ को राशन एव अन्य जरुरी उपकरण डोनेशन मे दिए जिनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।

 

नवज्योत अंधजन मंडल, पालडी

अहमदाबाद के पालडी इलाके में स्थित इस संस्था में लगभग ९० से १०० दृष्टिहीन भाई-बहन रहते हैं। श्री मगनभाई पटेलने अपने जन्मदिन पर इस संस्था को १५००० रुपये मूल्य के सींगतेल के १५ लीटर के ६ डिब्बे उपहार में दिए।

अंध कल्याण केंद्र, रानीप

अहमदाबाद के रानिप स्थित इस संस्था में फिलहाल करीब १०० दृष्टिबाधित लड़कियां रहती हैं। श्री मगनभाई एच.पटेलने अपने जन्मदिन पर इस संस्था को १५००० रुपये मूल्य के सींगतेल के १५ लीटर के ६ डिब्बे उपहार में दिए।

अंध कन्या छात्रालय, जूनागढ़

जूनागढ़ स्थित इस संस्थान में वर्तमान में २० प्रज्ञाचक्षु छात्राएं रहती हैं। श्री मगनभाई एच.पटेल द्वारा अपने जन्मदिन पर इस संस्था को १५००० रुपये का राशन का सामान उपहार में दिया ।

अंधजन कल्याण मंडल, राजकोट

राजकोट स्थित इस संस्था में लगभग ७० दृष्टिबाधित बच्चे रहते हैं। श्री मगनभाई एच.पटेल द्वारा अपने जन्मदिन पर इस संस्था को १५०००  रुपये का राशन का सामान उपहार में दिया।

दिव्यांग नवनिर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट, जामनगर

श्री मगनभाई एच. पटेल द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर जामनगर की इस संस्था को १५००० रुपये का राशन का सामान उपहार में दिया गया।

अंध विकलांग कल्याण केंद्र, वेरावल

दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए वेरावल स्थित इस संस्था में श्री मगनभाई एच.पटेल द्वारा १५००० रुपये मूल्य के ६ सिलिग फैन (पंखा) इस संस्था को दान में दिये गए है।

श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज :-

इस संस्था की स्थापना वर्ष १९६४ में अहमदाबाद के एलिसब्रिज क्षेत्र में की गई थी। आज संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध ट्रस्टी श्री मगनभाई पटेल के मार्गदर्शन में अनेक समाज सेवा के कार्य निरंतर चल रहे हैं। इस संस्थान में वर्तमान लगभग २०० लोग रह सके ऐसी व्यवस्था  हैं। इस संस्थान के नजदीक वी.एस अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों के रहने की बहुत अच्छी सुविधा है। यह संस्था किडनी ट्रांसप्लांट, रेडिएशन कैंसर रोगियों और उनके रिश्तेदारों को मुफ्त कमरे उपलब्ध कराती है।

इस संस्थान के संचालित अहमदाबाद के चांगोदर इलाके में श्री एन.एम.पाडलिया फार्मेसी कॉलेज है जहां बी.फार्म, एम्.फार्म और पी.एच.डी तक की शिक्षा दी जाती है और एम.फार्मा का पिछले आठ वर्षों का १००% परिणाम है और इसमें लगभग ४०० छात्र हैं। कॉलेज में १००% प्लेसमेंट है। इस कॉलेज के अध्यक्ष और प्रबंध ट्रस्टी श्री मगनभाई पटेल हैं। श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के न्यासी मंडलने एक कार्यकारी बैठक बुलाई और संस्थान के कार्यालय में श्री मगनभाई पटेल का जन्मदिन बहुत ही सरल तरीके से मनाया गया। इस संस्था के साथ-साथ सौराष्ट्र की १२  संस्था अहमदाबाद में स्थित हैं जो लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगारोन्मुखी कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मगनभाई पटेल ने सेवा गतिविधियों को जारी रखने तथा समाज के अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास करने का सुझाव दिया। इसके अलावा, अहमदाबाद के वटवा में श्री मगनभाई पटेल की तीन कंपनियों जतिन इंडस्ट्रीज, शाम इंडस्ट्रीज, फ्लोस्टर इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड और ऑल इंडिया एमएसएमई फेडरेशन के सभी स्टाफ सदस्यों ने श्री मगनभाई पटेल का जन्मदिन बहुत उत्साह से मनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़