ममता के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम हमले की NIA जांच होगी

NIA
अभिनय आकाश । Mar 2 2021 7:41PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले के लिए एसआईटी जांच का आदेश दिया था। साथ ही जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले के लिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा था।

पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) करेगी। मर्शीदाबाद में रेलवे स्टेशन जाते वक्त 17 फरवरी को जाकिर हुसैन पर बम से हमला किया गया था। वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। ईलाज के लिए उन्हें कोलकाता में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले के लिए एसआईटी जांच का आदेश दिया था। साथ ही जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले के लिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा था। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में फ्रंट फुट पर खेलने को बीजेपी तैयार, PM मोदी 20 और अमित शाह करेंगे 50 रैलियां!

मुर्शिदाबाद के निमिता रेलवे स्टेशन पर यह हमला हुआ था। पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री प्लेटफार्म नंबर 2 पर कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इस बम हादसे का वीडियो भी सामने आया था। इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्या के प्रयास. आपराधिक पडयंत्र और विस्फोटक अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में फ्रंट फुट पर खेलने को बीजेपी तैयार, PM मोदी 20 और अमित शाह करेंगे 50 रैलियां!

मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है जिसके बाद आला अधिकारी इस मामले में अब तक की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आए हैं उन सभी को ध्यान में रखकर आगे की जांच और पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जानने की कोशिश की जा रही है कि क्रूड बम कहां तैयार किया गया था और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़