Khalistani Terror Network Probe | खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए NIA ने पंजाब, हरियाणा में कई जगहों पर छापे मारे

NIA raids
ANI
रेनू तिवारी । Jun 13 2025 9:05AM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2025 में पंजाब के अमृतसर जिले में एक पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला, रूपनगर जिलों और हरियाणा के सिरसा में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़ें: Air India plane crash: टाटा ग्रुप ने एक-एक करोड़ रुपये की मदद का किया ऐलान, हॉस्टल बिल्डिंग के निर्माण को लेकर भी बड़ा वादा

बयान के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर जिले में एक पुलिस चौकी पर जनवरी 2025 में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला, रूपनगर जिलों और हरियाणा के सिरसा समेत कुल 15 स्थानों पर तलाशी ली गई। इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान मोबाइल/डिजिटल उपकरण और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई तथा बीकेआई के आतंकी नेटवर्क के बारे में विस्तृत सुराग के लिए इनकी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Air India plane crash: विमान हादसे की जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

एनआईए ने कहा, ‘‘बीकेआई भारत स्थित अपने सहयोगियों की भर्ती और प्रशिक्षण करने तथा पाकिस्तान सहित विदेश में स्थित अपने सहयोगियों और परिचितों के माध्यम से आतंकवादी संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को धन, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने के लिए एक आपराधिक साजिश में संलिप्त रहा है। इस साजिश का उद्देश्य भारतीय धरती पर बड़े पैमाने पर आतंकी वारदातों को अंजाम देना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़