निहंग सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर डटे रहने का निर्णय लिया

Nihang
प्रतिरूप फोटो

निहंग नेताओं के अनुसार, प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ने का निर्णय बुधवार को हुई धार्मिक महापंचायत में लिया गया। निहंग सिख नेता जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा, “हम यहीं रहेंगे।

नयी दिल्ली| दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे निहंग सिख सदस्यों ने वहां रहकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया है। निहंग नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 निहंग नेताओं के अनुसार, प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ने का निर्णय बुधवार को हुई धार्मिक महापंचायत में लिया गया। निहंग सिख नेता जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा, “हम यहीं रहेंगे।

हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं और आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे। लोगों के समर्थन के आधार पर हमने सिंघू बॉर्डर नहीं छोड़ने का निर्णय लिया है। हम यहां तब तक रहेंगे जब तक आंदोलन चलेगा। बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को हुई एक प्रेस वार्ता में इस निर्णय की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने अवरोधक हटाना शुरू किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़