दहेज की आग में जली निक्की, छह साल के बेटे के सामने जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

Nikki burnt in dowry fire
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Aug 24 2025 12:03PM

दहेज के दानवों ने ग्रेटर नोएडा में निक्की को बेरहमी से जिंदा जला दिया, छह साल के बेटे के सामने माँ की चीखें गूँजती रहीं। इस वीभत्स निक्की हत्याकांड में पति विपिन गिरफ्तार, जबकि परिजन अपराधियों को कड़ी सजा और बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा में दहेज से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है, जहां निक्की को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना ने तब और ज्यादा ध्यान खींचा जब निक्की के अधजले शरीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की के ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ में ‘स्पाइडर-मैन’ बना युवक गिरफ्तार, घंटाघर पर चढ़कर बनाया था वीडियो

निक्की के छह साल के बेटे ने बताया क्या हुआ था

निक्की के 6 साल के बेटे ने इस भयानक घटना का एक दिल दहला देने वाला ब्योरा दिया। उसने बताया, 'मेरी मां के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।'

बहन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया है कि विपिन और उसके परिवार ने 36 लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर निक्की की हत्या की। गौरतलब है कि निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल: आवासीय स्कूल में आग लगने से एक छात्र की मौत, तीन अन्य घायल

पिता ने मांगा न्याय

निक्की के पिता ने इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दामाद और उसके परिवार की हर मांग पूरी की, जिसमें एक स्कॉर्पियो और एक बुलेट मोटरसाइकिल देना शामिल था, इसके बावजूद भी उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिर में उसकी जान ले ली गई।

इस घटना से हताश और क्रोधित पिता ने अब उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की मांग की है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर सरकार सभी आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार नहीं करती और उनके दामाद के घर पर बुलडोजर नहीं चलाती, तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा, 'यह योगी जी की सरकार है। आरोपियों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। नहीं तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़