आनंद शर्मा सहित नौ लोगों ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

[email protected] । Apr 25 2016 4:13PM

कांग्रेस के आनंद शर्मा और नरेश गुजराल सहित नौ लोगों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। ये सदस्य हाल ही में उच्च सदन के लिए संपन्न चुनाव में निर्वाचित या पुन:निर्वाचित हुए हैं।

कांग्रेस के आनंद शर्मा और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल सहित नौ लोगों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। ये सदस्य हाल ही में उच्च सदन के लिए संपन्न चुनाव में निर्वाचित या पुन:निर्वाचित हुए हैं। उच्च सदन के नए सत्र के पहले दिन सुबह बैठक शुरू होते ही इन सदस्यों को शपथ दिलाई गई। आनंद शर्मा और गुजराल के अलावा रिपुन बोरा, रानी नारा, प्रताप सिंह बाजवा, शमसेर सिंह दुल्लो (सभी कांग्रेस), के. सोमाप्रसाद (माकपा), श्वेत मलिक (भाजपा) और झरना दास बैद्य (माकपा) शपथ लेने वाले सदस्यों में शामिल हैं।

शर्मा, गुजराल और झरना दास उच्च सदन के लिए पुन:निर्वाचित हुए हैं। उच्च सदन में कांग्रेस के उप नेता शर्मा जहां हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित हुए हैं वहीं गुजराल पंजाब से, झरना दास त्रिपुरा से, रानी नारा और रिपुन बोरा असम से निर्वाचित हुए हैं। सोमप्रसाद उच्च सदन में केरल का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि बाजवा, शमसेर सिंह दुल्लो और मलिक पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। शर्मा और मलिक ने हिंदी में शपथ ली वहीं बोरा, रानी नारा, सोमप्रसाद, बाजवा, गुजराल ने अंग्रेजी में शपथ ली। दुल्लो ने पंजाबी में शपथ ली। आनंद शर्मा और नरेश गुजराल का सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। सभापति हामिद अंसारी ने सदन की ओर से सदस्यों का स्वागत किया और उनकी कामयाबी की कामना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़