गृह मंत्रालय ने मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी, अस्वीकार करने की सिफारिश की

nirbhaya-case-mha-forwards-convict-mukeshs-mercy-plea-to-president
[email protected] । Jan 17 2020 11:11AM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्भया मामले के दोषियों में से एक की दया याचिका शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजी। मंत्रालय ने याचिका को अस्वीकार करने की सिफारिश की है। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाए चार दोषियों में से एक मुकेश सिंह ने दया याचिका कुछ दिन पहले ही दायर की थी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्भया मामले के दोषियों में से एक की दया याचिका शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजी। मंत्रालय ने याचिका को अस्वीकार करने की सिफारिश की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाए चार दोषियों में से एक मुकेश सिंह ने दया याचिका कुछ दिन पहले ही दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को दो दिन के लिए हमें दे दें, हम निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका देंगे: सिसोदिया

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गृह मंत्रालय ने मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेज दी है। मंत्रालय ने याचिका को अस्वीकार करने की दिल्ली के उप राज्यपाल की सिफारिश दोहराई है।’’  दिल्ली के उप राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को मुकेश सिंह की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी थी। इसके एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने याचिका अस्वीकार करने की सिफारिश की थी।

इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को तिहाड़ जेल नंबर तीन में किया गया शिफ्ट, यहीं होगी फांसी

दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों.. मुकेश सिंह (32), विनय शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन गुप्ता (25) को सुनाई गई मौत की सजा पर अमल का आदेश ‘‘डेथ वॉरंट’’ सात जनवरी को जारी किया था। उन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी होनी है। हालांकि दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया कि दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं हो पाएगी क्योंकि मुकेश सिंह ने दया याचिका दायर की है।

इसे भी देखें: डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के पक्षकार वकील से प्रभासाक्षी की खास बातचीत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़