नितिन गडकरी का बड़ा बयान, 2024 तक अमेरिका के मुकाबले का होगा भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, उनका मंत्रालय 2.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 285 किलोमीटर लंबी सुरंगों का निर्माण करेगा। इसमें 14.2 किलोमीटर लंबी ज़ोजी ला सुरंग भी शामिल होगी, जो सोनमर्ग को कारगिल से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर 2024 तक अमेरिका के मुकाबले का हो जाएगा। 'इंडिया टीवी संवाद' कॉन्क्लेव में आज यहां सवालों के जवाब में गडकरी ने कहा, उनके मंत्रालय ने पिछले 8 सालों में सरकारी सहायता और आउटसोर्स किए गए फंड, दोनों को मिलाकर 50 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का काम पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस साल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1,80,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: IAS अधिकारी ने कहा- तेज हवाओं की वजह से गिरा एक निर्माणाधीन पुल, नितिन गडकरी सुनकर हुए हैरान
गडकरी ने कहा, पूरे भारत में सबसे कम दूरी को कवर करते हुए 22 ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। अपनी उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटकर 40 मिनट का रह गया है। इसी तरह दिल्ली और हरिद्वार के बीच 2 घंटे, दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच 2 घंटे 15 मिनट, दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा का समय 4 घंटे रह गया है। और बहुत जल्द दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय घटाकर 6 घंटे, दिल्ली और श्रीनगर के बीच 8 घंटे और दिल्ली और मुंबई के बीच 12 घंटे कर दिया जाएगा। इसी तरह, चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यात्रा का समय 1.5 से 2 घंटे कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: गडकरी ने किसानों से इथेनॉल का उत्पादन शुरू करने का अनुरोध किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, उनका मंत्रालय 2.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से 285 किलोमीटर लंबी सुरंगों का निर्माण करेगा। इसमें 14.2 किलोमीटर लंबी ज़ोजी ला सुरंग भी शामिल होगी, जो सोनमर्ग को कारगिल से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी। ऑटोमोबाइल के मोर्चे पर बात करते हुए गडकरी ने वादा किया कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया का नंबर वन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का कारोबार अब 6.5 लाख करोड़ रुपये है, और यह अगले 5 सालों में बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। यह इंडस्ट्री केंद्र और राज्यों को अनुपात के हिसाब से जीएसटी में सबसे बड़ा योगदान देता है और साथ ही 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। अगले कुछ सालों में इस उद्योग में 2 करोड़ और नौकरियां दी जाएंगी।’
जनरल मोटर्स और फोर्ड के भारत में कामकाज बंद करने पर गडकरी ने कहा कि भारतीय ऑटो कंपनियां अब बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, 'चारपहिया और दोपहिया वाहनों की बिक्री में तीन से चार गुना की तेजी से वृद्धि हुई है। यह सब व्यापार का हिस्सा है। बजाज, होंडा और टीवीएस अपने दोपहिया वाहनों का करीब 50 फीसदी विदेशों को निर्यात कर रहे हैं।'
एलन मस्क द्वारा भारत में ऑटोमोबाइल प्लांट लगाने से इनकार करने के सवाल पर गडकरी ने कहा, 'हम एलन मस्क का स्वागत करते हैं, लेकिन वह अपनी कारें चीन में बनाकर भारत में बेचना चाहते थे। हमने उनसे कहा कि आप अपनी कारें भारत में ही बनाएं और बेचें।' गडकरी ने वादा किया कि 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें यदि डीजल और पेट्रोल कारों से कम नहीं तो कम से कम उनके बराबर जरूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा, 'टाटा और महिंद्रा के पास ऐसे लोगों की वेटिंग लिस्ट काफी बड़ी है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं।'
अन्य न्यूज़