गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल बोले, शुरुआती दौर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए तबलीगी जमात जिम्मेदार

Nitin Patel

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, शुरुआती दौर में गुजरात में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए तबलीगी जमात के सदस्य जिम्मेदार रहे क्योंकि उन्हें खुद ही अपने दौरे का खुलासा नहीं किया (इस वर्ष मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम का।

अहमदाबाद। गुजरात की सतारूढ़ भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तबलीगी जमात के सदस्य राज्य में शुरुआती दौर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार थे। वहीं, भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने यहां फरवरी में हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। विधानसभा में कोविड योद्धाओं को धन्यवाद के लिए लाए गए प्रस्ताव की चर्चा के दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, शुरुआती दौर में गुजरात में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए तबलीगी जमात के सदस्य जिम्मेदार रहे क्योंकि उन्हें खुद ही अपने दौरे का खुलासा नहीं किया (इस वर्ष मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम का। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1,430 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत

वहीं, इन आरोपों पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने कहा कि ये तुगलकी नेता थे ना कि तबलीगी , जोकि बड़े पैमाने पर वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार थे। कांगेस नेता ने कहा, संक्रमण इतने बड़े पैमाने पर इसलिए फैला क्योंकि सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाए। एक लाख लोगों का एकत्र होना (नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में) इस प्रसार का सबसे बड़ा कारण था। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एक खास समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़