लालू यादव ने कहा- नीतीश कुमार तो भस्मासुर निकले

Nitish betrayed Bihar, we will challenge governors decision in Supreme Court: Lalu
[email protected] । Jul 27 2017 5:34PM

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार पर करारा हमला किया और आरोप लगाया कि तेजस्वी तो एक बहाना था नीतीश कुमार को भाजपा से हाथ मिलाना तय था।

रांची। नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार का गठन करने पर उनके पूर्व सहयोगी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज करारा हमला किया और आरोप लगाया कि तेजस्वी तो एक बहाना था नीतीश कुमार को भाजपा से हाथ मिलाना तय था। चारा घोटाले के एक मामले में पेशी के लिए रांची आए लालू प्रसाद यादव ने आज यहां राज्य अतिथि गृह में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी एक बहाना था उनको (नीतीश) भाजपा से हाथ मिलाना था।’’

लालू यादव ने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि यह बिल्कुल मैच फिक्स था। वह बहुत ढक कर चल रहे थे सरकार चलने के कारण बिहार में बातें खुलकर नहीं रख रहे थे। लालू ने सवाल उठाया कि 20 माह में उनके बेटे तेजस्वी ने ऐसा कौन सा अपराध कर दिया कि नीतीश उससे छुटकारा पाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश मेरे घर आए और राबड़ी के सामने उन्होंने कहा कि भाई साहब हम लोग तो बुजुर्ग हो रहे हैं अब तो इन बच्चों को ही बिहार की सत्ता संभाली है।’’ उन्होंने कहा, "उनकी यह बातें सुनकर उनको शातिर जानने के बाद भी मैंने भोले बाबा की तरह हामी भर दी और कहा जाओ सरकार बनाओ, लेकिन यह तो भारी भस्मासुर निकला।" 

लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि वास्तव में उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा एवं अन्य परिजनों पर नीतीश कुमार ने भाजपा से मिलकर सीबीआई, ईडी एवं आयकर विभाग के केस करवाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सब कुछ फर्जी है, आरोप झूठे हैं लेकिन यह सारी व्यूहरचना एक षड्यंत्र के तहत की गई और सब का टाइमिंग फिक्स था।

लालू ने मीडिया पर भी तंज करते हुए कहा कि कई मीडिया वाले जिन्हें वह सम्मानित मानते थे उन्होंने भी उनके और उनके परिवार के खिलाफ भ्रम फैलाने का ठेका ले लिया था। लालू ने आरोप लगाया कि नीतीश लगातार कहते रहे कि उन्होंने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग नहीं की है लेकिन अंदरखाने में वह भाजपा के साथ लगभग 6 माह से संपर्क में थे और सांठगांठ कर रहे थे। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता का जवाब देना होगा क्योंकि वह भाजपा के खिलाफ बिहार की जनता का वोट लेकर के सत्ता में आए थे।

लालू ने राजभवन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का नेता होने के नाते सरकार का गठन करने की दावेदारी करने के कारण राज्यपाल को सबसे पहले राजद को सरकार के गठन का अवसर देना चाहिए था जो उन्होंने नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने के बारे में भी वह कानूनी सलाह ले रहे हैं। इस बीच 3 दिनों के लिए रांची की विशेष सीबीआई अदालतों में पेशी के लिए यहां पहुंचे लालू यादव आज ही पटना के लिए रवाना हो रहे हैं जिसके लिए उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत से अनुमति ले ली है।

लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में अपने गवाहों की गवाही 27, 28 एवं 29 जुलाई को दर्ज करानी थी लेकिन सभी गवाहों की उपस्थित ना होने के चलते 28 एवं 29 जुलाई को गवाही न कर सकने की बात बताकर अदालत से गवाही के लिए नई तिथि मांगी गई है जिसके लिए अदालत सहमत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़