नीतीश कुमार ने मान ली तेजस्वी की बात, इस मुद्दे को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

nitish kumar
अभिनय आकाश । Aug 5 2021 8:05PM

मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जाति आधारित जनगणना के लिए प्रतिनिधिमंडल के मिलने के लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है। समय मिलेगा उसके बाद ही मिलेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसदों ने लिखकर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है।

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष के तमाम नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। विपक्षी दलों की ओर से जातिय जनगणना को लेकर पीएम मोदी से बात करने की मांग की गई थी। अब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी नया सियासी दांव चल दिया है। मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जाति आधारित जनगणना के लिए प्रतिनिधिमंडल के मिलने के लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है। समय मिलेगा उसके बाद ही मिलेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसदों ने लिखकर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के दिल में नीतीश के लिए अभी भी जगह? कहा- हम साथ में रहे हैं

बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा दशकों पुराना है और बीते दिनों तब ये और तूल पकड़ने लगा जब 30 जुलाई को जातीय जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी। बिहार विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में महागठबंधन के नेताओं की तरफ से सीएम से मांग की गई थी कि वे केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर दबाव डालें। बाद में तेजस्वी यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि वे दिल्ली से लौटेंगे उसके बाद 2 अगस्त को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगेंगे और पत्र भी लिखेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़